Top 10 Vlogging Channel In India
आज के Youtube के इस दौर में कोन Indian Vloggers की वीडियो नही देखता है, चाहे फिर वो Bike Rider मुंबईकर निखिल हो या फिर Tech Expert टेक्निकल गुरुजी हो।
हर कोई Vloggers को follow करते है, आज कई सारी बड़े बड़े Superstars ने अपने Vlog चैनल शुरू कर दिए है, जहा पर वो अपनी पूरी दिनचर्या लोगों को दिखाते है, की वो क्या करते है, क्या खाते है, कहा घूमते है।
Vlogs के जरिए लोग अपनी Daily life, को अपने fans को दिखाते है, जिनसे की लोगों को प्रेरणा और कुछ नया सीखने को मिले।
वैसे तो हमारे देश में कई सारे Vloggers है, पर में आज आपको कुछ सबसे लोकप्रिय Vloggers के बारे में बताऊंगा जिनके Vlogs का इंतजार लोग हमेशा किया करते है।
Table of Contents
Top 10 Popular Vloggers In India – भारत के सबसे लोकप्रिय Vloggers
#10. Karan Sehgal
Karan Sehgal एक भारतीय Vlogger है, यह दिल्ली में रहते है, इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुवात 22 मई 2017 को की थी और इसी दिन इन्होंने अपना पहला vlog अपलोड किया था।
करण लगभग 2 साल से रोजाना अपने यूट्यूब चैनल पर vlog अपलोड कर रहे हैं, करण के यूट्यूब चैनल पर आज 7 लाख 50 हजार से ज्यादा Subscriber मौजूद हैं।
यह जरूर पढ़े –
#9. Akash Dodeja
आकाश दोदेजा को आपने अक्सर भारत के सबसे बड़े युटयुबर्स में से एक आशीष चंचलानी के वीडियो में देखा होगा, आकाश को ज्यादातर लोग जादू के नाम से जानते हैं।
आकाश का यूट्यूब चैनल Akash Dodeja जिस पर आज 1.32 million subscriber मौजूद है, आकाश अपने vlogs में अक्सर travelling video, pubg live stream, और अपने दोस्तो, मूवी स्टार्स ओर बड़े युटयुबर्स के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं।
आकाश ने अपना पहला vlog 10 अप्रैल 2018 को अपने गोवा ट्रिप से स्टार्ट किया था, आकाश नई नई जगहों पर जाते हैं और उनके फैंस के साथ उनका experience शेयर करते है।
#8. Mohit chhikara
मोहित चिकारा एक सक्सेसफूल vlogger, model, YouTuber, और content creator है, मोहित को आपने अक्सर यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल के वीडियो में देखा होगा।
हर्ष की वीडियो में मोहित की शानदार एक्टिंग की वजह से लोगो ने मोहित को बहुत पसंद किया, ओर उनसे और कंटेंट की मांग की, मोहित ने लोगों का प्यार देखकर अपना खुद का यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया, जिसमें वे vlogs अपलोड करते हैं, मोहित ने अपना पहला vlog आज से 2 साल पहले 1 जुलाई 2018 को अपलोड किया था।
मोहित अपने vlogs में travelling videos, BTS of harsh beniwal videos, और अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं, मोहित कई नई नई जगहों पर घूमने जाते हैं, उर्स का एक्सपीरियंस शेयर करते हैं।
आज मोहित छिकारा की यूट्यूब चैनल पर 1.50 million subscriber मौजूद हैं।
यह जरूर पढ़े –
#7. Jatt Prabhjot
इस चैनल को चलाते हैं प्रभजोत जो की एक vlogger है, प्रभजोत ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुवात 5 मार्च 2015 को की थी, ओर इन्होंने ने अपना पहला vlog 9 जुलाई 2017 को अपलोड किया था।
ये अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रेवलिंग, अपनी लाइफ स्टाइल और इनके बाइक और कार के शौक के बारे में देखने को मिलेगा, आज इनके यूट्यूब चैनल पर 2.35 मिलियन सब्सक्राइबर मौजूद है।
#6.Traveling Desi
ट्रेवलिंग देसी को चलाते है दिल्ली के मोहित मनोचा जो लगभग डेढ़ साल से कनाडा में रह रहे हैं। मोहित भारत के अलावा कई सारे देशो में घूम चुके है, ओर वो जहां भी घूमने जाते है वहां का vlog बनाकर अपलोड करते है, ओर लोगो के साथ उनका experience शेयर करते हैं।
Mohit ने अपने YouTube channel की शुरुआत 17 जनवरी 2018 को की थी, ओर इस चैनल पर पहला vlog 15 जून 2018 को अपलोड किया था। आज Traveling Desi पर 1.55 मिलियन सब्सक्राइबर मौजूद है।
#5. Js Films
Js Films को चलाते हैं दिल्ली के रहने वाले जसमिंदर सिंह इनके यूट्यूब चैनल Js Films पर आज करीब 3.15 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके है।
ये अपने vlogs में ज्यादातर travelling video, bike review और bike ride करते हुए नजर आते हैं, इनके पास कई तरह को महंगी बाइक और कार मौजूद है ओर ज्यादातर लोग इनकी बाइक्स और कार को देखना पसंद करते है।
यह जरूर पढ़े –
#5. Mountain Trekker
इस चैनल को चलाते हैं वरुण वागीश जो एक full time travelling vlogger हैं, इन्हे भारत सरकार द्वारा National Tourism Awards से सम्मानित भी किया जा चुका है, वरुण अपने vlog के दौरान लोगो को ट्रेवलिंग करने के लिए प्रोत्साहन करते हैं और अपने experience को लोगों के साथ शेयर करते है।
वरुण ने अपने यूट्यूब चैनल पर पहला वीडियो आज से 6 साल पहले 31 मार्च 2015 को अपलोड किया था, आज mountain trekker 1.50 मिलियन सब्सक्राइबर आ चुके हैं।
#4. Gaurav Chaudhary
गौरव चौधरी को तो आप सब जानते हैं, गौरव चौधरी जिन्हें हम टेक्निकल गुरुजी के नाम से जानते हैं, गौरव चौधरी के चैनल GAURAV CHAUDHARY जिस पर वे अपने vlog अपलोड करते हैं।
गौरव इस चैनल पर कई सारे मूवी स्टार और यूट्यूबर के साथ भी नजर आते हैं।
गौरव ने अपने इस यूट्यूब चैनल की शुरुआत 4 साल पहले 7 मई 2017 को की थी, उन्होंने अपना पहला vlog भी इसी दिन अपलोड किया था, अपने इस चैनल पर अपने vlogs और अपने experience अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं,
गौरव चौधरी का नाम भारत के टॉप 5 Youtubers में आता है इनके यूट्यूब चैनल ‘Technical Guruji’ जिस पर वे टेक से संबंधित वीडियो अपलोड करते हैं, Technical Guruji आज के यूथ में बेहद पॉपुलर यूट्यूबर है।
गौरव चौधरी के व्लॉग चैनल पर 5.25 मिलियन सब्सक्राइबर मौजूद है।
#3. Nikhil Sharma
Nikhil Sharma जिन्हे हम ज्यादातर लोग Mumbiker Nikhil के नाम से जानते है, भारत में vlogs की शुरुवात मुंबईकर निखिल ने की थी।
यूट्यूबर बनने से पहले निखिल शर्मा कतार एयरवेज में काम करते थे, कतार एयरवेज में काम करने के दौरान निखिल वीडियो बनाया करते थे, लेकिन उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर पहला vlog वीडियो आज से 7 साल पहले 13 जुलाई 2014 को “Harley Davidson fat boy Ride in Mumbai” अपलोड किया था, ओर तब से लेकर आज तक निखिल रोजाना vlogs अपलोड करते है।
निखिल को travelling करना बहुत अच्छा लगता है, वे अक्सर नई नई जगहों पर घूमने के लिए जाते हैं, और निखिल को कार और बाइक का भी शोक है।
लोग निखिल की डेली vlog देखना बहुत पसंद करते है, आज निखिल शर्मा के YouTube Channel “Mumbiker Nikhil” पर 3.85 मिलियन सब्सक्राइबर मौजूद है। और निखिल भारत के दूसरे सबसे बड़े vlogger हैं।
#2. Gaurav Taneja
गौरव तनेजा को सबसे हार्डवर्किंग युट्यूबर भी माना जाता है, ओर उन्हे हार्डवर्किंग इस लिए माना जाता हैं क्योंकि वे अपने दो यूट्यूब चैनल के साथ एक फूल टाइम पायलट भी है, फिर भी वे अपने दोनो यूट्यूब चैनल को अच्छे से मैनेज करते हैं।
गौरव ने यूट्यूब पर hobby के तोर पर बॉडी बिल्डिंग, और हेल्थ से सबंधित वीडियो अपलोड करना शुरू किया था, जिनको वो अपने YouTube Channel “FitMuscle TV” पर अपलोड करते हैं, जिसके बाद उन्होंने अपने vlogging केरियर की शुरुवात की उन्होंने यूट्यूब पर अपना दुसरा चैनल “Flying Beast” बनाया जिस पर उन्होंने अपने vlog अपलोड करना शुरू किए, आज Flying Beast यूट्यूब चैनल पर 7.1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुकें हैं।
आज गौरव तनेजा भारत के सबसे बड़े vlogger बन चुके हैं।
#1. Sourav Joshi – Most Popular Vlogger In India
सौरव जोशी एक भारतीय यूट्यूबर व्लॉगर है, इनका व्लोग चैनल भारत का सबसे ज्यादा grow होने वाला चैनल है, इनके चैनल ने महज दो साल के अंदर 10 मिलियन सब्स्क्राइबर आंकड़ा पार कर लिया है, और इसी के साथ आज Sorav Joshi Vloges भारत का सबसे बड़ा व्लाेग चैनल बन गया है
सौरव जोशी अपने परिवार के साथ हांसी हरियाणा में रहते है, इनके माता का नाम हिमा जोशी है, ओर इनके भाई का नाम साहिल जोशी है, पीयूष जोशी सौरव के अंकल का लड़का है, इसके अलावा सौरव के घर में एक कुत्ता रहता है जिसका नाम ओरियो है, सौरव का पूरा परिवार उनके गांव में रहता है।
सौरव ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरूवात उनके भाई साहिल जोशी के कहने पर 19 फरवरी 2019 की थी इन्होंने अपना पहला वीडियो How I Drow Ms Dhoni. के नाम से अपलोड किया था, जिसमे वे इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की ड्राइंग करते हुए नजर आते है, सौरव ने इस चैनल की शुरूवात अपनी ड्राइंग स्किल्स को लोगो को दिखाने के लिए की थी, क्योंकि उनके इन वीडियोस पर कोई खास रिस्पॉन्स नही मिल रहा था इस लिए सौरव ने डेली व्लाग वीडियो अपलोड करना शुरू किया था।
इनके यूट्यूब चैनल, सौरव जोशी व्लॉग्स पर 11 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।
तो ये थे हमारे देश के बेस्ट ब्लॉगर्स ( Top 10 Vloggers In India ) उम्मीद करते है, ये जानकारी आपके लिए मददगार साबित हुई होगी।
पोस्ट अच्छा लगा हो तो आगे Share जरूर करे।