बेस्ट हिल स्टेशन इन इंडिया – Famous Hill Station In India
आज के इस वक्त में घूमने का शोक तो हर किसी को है, हर कोई Travel करना पसंद करता है, और कई सारे लोग घूमने के लिए Hill Station जाना बोहोत पसंद करते है।
और करे भी क्यों ना, जब आपको धरती पर ही, स्वर्ग जैसा नजारा देखने को मिलेगा तो हर कोई Hill Station तो जायेगा ही।
पर क्या आपको पता है की हमारे देश भारत में कई सारे Hill Stations है, जो की पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, जहा दुनिया भर से लाखों लोग घूमने के लिए आया करते है।
तो चलिए आज हम आपको बताए है, भारत के बेस्ट हिल स्टेशन के बारे में।
Table of Contents
10 Best Hill Stations In India – भारत के प्रसिद्ध हिल स्टेशन
#1. लेह लद्दाख – Leh Ladakh
लेह लद्दाख पर्यटकों के लिए सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है, यहां सबसे ज्यादा लोग बाइक राइडिंग के लिए आते हैं, यहां के मठ पूरी दुनिया भर में मशहूर है।
यहां घूमने लायक जगह, 12 किलोमीटर लंबी पैंगोंग झील जो की 43 हजार मीटर ऊंचाई पर स्थित है।
17वीं शताब्दी में राजा सेंगगे नामग्याल द्वारा बनाया गया लेह पैलेस जिसे बहुत ही सुंदर तरीके से बनाया गया है।
जिन लोगो को ट्रेकिंग करने का शोक है वह चादर ट्रैक पर जा सकते है।
फुगताल मठ बहुत प्रसिद्ध जगहों में से एक है जिसे लगभग 2250 साल पहले बनाया गया था, इसके अलावा गुरुद्वारा पथर साहिब, खारदुंग ला पास, लेह मार्केट, मैग्नेटिक हिल यहां की देखने लायक जगह है।
यहां की सुंदरता इतनी लुभावनी है की लोग हर मौसम में यहां खींचे चले आते हैं।
#2. मनाली – Manali, Himachal Pradesh
मनाली हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है, यहां जगह ब्यास नदी के किनारे बसी है, लोग हर मौसम में यहां जाना पसंद करते है।
मनाली में जाकर आप ट्रेकिंग, हाइकिंग, रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं।
मनाली की देखने वाली जगह, मनाली में पाल साम्राज्य द्वारा निर्मित नाग्गर किला, महाभारत के भीम की पत्नी हिडम्बा का मंदिर, सोलंग नाला, मानिकरण, सोलंग घाटी, और यहां की झीलें देखने लायक जगह हैं।
इस वजह से लोग अक्सर यहां खिंचे चले आते हैं।
#3. नैनीताल – Nainital, Uttarakhand
नैनीताल अपनी सुंदर झीलों के कारण प्रख्यात है, नैनीताल चारों ओर से झीलों से घिरा हुआ है, उत्तराखंड की यहां जगह पर्यटकों को बहुत पसंद है, यहां लोग अक्सर अपने परिवार और अपने दोस्तों के साथ घूमने आते हैं।
यहां लोग ज्यादातर गर्मियों के दिनों में जाते हैं यहां गर्मियों में अक्सर ठंडा मौसम होता है, और सर्दियों में यहां बर्फ भी गिरती है।
इस वजह से यहां लोग अक्सर आना पसंद करते हैं।
#4. शिमला – Shimla, Himanchal Pradesh
शिमला, हिमाचल प्रदेश का छोटा हिल स्टेशन है, इस जगह को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है।
अंग्रेज अक्सर गर्मियों के दिनों में यहां घूमने के लिए आते थे, यहां की जगहों में आपको ब्रिटिश समय की झलक दिखाई देती है, सर्दियों के दिनों में आप यहां बर्फ का मजा उठा सकते हैं।
सर्दियों के दिनों में यहां बहुत ज्यादा तादाद में बर्फ गिरती है और बाकी दिनों मैं यहां का माहौल काफी ठंडा रहता है आप हर मौसम मैं यहां घूमने के लिए आ सकते हैं।
शिमला में देखने लायक जगह, कुफरी, मॉल रोड, समर हिल्स, शिमला स्टेट म्यूज़ियम, किआला फॉरेस्ट, हिमालयन बर्ड पार्क, चाडविक फॉल्स देखने लायक जगह है।
इस वजह से लोग अक्सर यहां खिंचे चले आते हैं।
#5. मसूरी – Mussoorie, Uttarakhand
मसूरी ये खूबसूरत हिल स्टेशन, भारत के उत्तराखंड राज्य में मौजूद है, ये उत्तराखंड राज्य के देहरादून शहर से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
इस क्षेत्र में मंसूर नामक झाड़ियां बहुत अधिक तादाद में पाई जाती है इसलिए इस जगह का नाम मसूरी पड़ गया।
यहां गर्मियों के दिनों में यहां का मौसम बहुत साफ और सुहावना होता है और सर्दियों में आप यहां बर्फ का आनंद भी ले सकते है, और बारिश के मौसम में भी आप यहां आ सकते है, तीनो मौसम में यहां जगह घूमने लायक है।
यहां घूमने लायक जगह केम्पटी फाल जो एक शानदार देखने लायक मनमोहक जलप्रपात (Waterfall) है।
लाल टिब्बा, सिवालिक पर्वत, मसूरी की झीलें, ज्वाला देवी मंदिर, जैसी कई जगह यहां घूमने लायक है।
इसे जरूर पढ़े-
#6. गुलमर्ग – Gulmarg, Jammu and Kashmir
जम्मू कश्मीर में स्थित गुलमर्ग जो की समुद्री तल से 2730 मीटर ऊंचाई पर बसा हुआ है, यहां ठंड के मौसम में बहुत ज्यादा तादाद में लोग घूमने के लिए आते हैं, यहां लोग ज्यादातर स्कींग करने के लिए दूर-दूर से आते हैं,।
यहां घूमने लायक जगह, खिलनमर्ग, अलपाथर झील, निंगली नल्लाह घूमने लायक जगह है।
#7. दार्जिलिंग – Darjeeling, West Bengal
पाश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग सुंदर हिल स्टेशन भारत के टॉप हिल स्टेशन में से एक है, यहां उगने वाली चाय दुनिया भर में लोकप्रिय है।
दार्जिलिंग में घूमने लायक जगह टाइगर हिल, तेंजिंगस लेगेसी, ट्वॉय ट्रेन, माकडोग मठ, और चाय के खेत देखने लायक हैं।
#8. माउंटआबू – Mount Abu, Rajasthan
माउंट आबू राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन है, राजस्थान में जहां इतनी गर्मी पड़ती है, लेकिन माउंट आबू में तापमान कम रहता है, पहाड़ों से घिरी यहां जगह सुंदर मंदिरों से भरा हुआ है, यहां हिंदुओं के साथ-साथ जैन धर्म का भी पवित्र स्थान है।
राजस्थान के राजा महाराजा यहां गर्मी से बचने के लिए यहां आ जाया करते थे।
#9. शिलोंग – Shillong, Meghalaya
शिलांग एक बहुत ही छोटा हिल स्टेशन है, शिलांग मेघालय की राजधानी है, इस जगह को आप पैदल घूम सकते है।
यहां जगह समुद्री तल से लगभग 1490 मीटर ऊंचाई पर स्थित है।
यहां का हाथी झरना, प्रमुख स्थान में से एक है, ये झरना हाथी के आकार का दिखाई देता था, इस वजह से इसका नाम अंग्रेजों ने एलिफेंट फॉल्स रखा था, इसके अलावा यहां की झीलें, शिलांग पिक, डेविड स्कॉट ट्रेल, मौसिनराम यहां की देखने लायक जगह है।
#10. तवांग – Tawang, Arunachal Pradesh
अरुणाचल प्रदेश में स्थित तवांग जो की समुद्री तल से दस हजार फीट ऊंचाई पर स्थित है, तवांग चारों तरफ से खूबसूरत झीलों से गिरा हुआ है, यहां ज्यादातर लोग गर्मी, और बारिश के समय में घूमने के लिए जाते हैं।
तवांग की देखने लायक जगह सेला दर्रा, तवांग मठ, युद्ध स्मारक, जसवंत गढ़, नूरानांग फॉल्स, बुमला दर्रा देखने लायक जगह है।
तो ये थे भारत के 10 बेस्ट हिल स्टेशंस आशा करते है, आपको यह जानकारी महत्वपूर्ण लगी होगी।
अपने दोस्तो के साथ Share करना ना भूले।