आज हमारे देश में Gaming Youtubers की लोकप्रियता हद से ज्यादा बड़ चुकी है, हर कोई गेमिंग वीडियो देखना पसंद करता है।
इसी दौर में कई सारे गेमिंग यूट्यूबर ने बीच नाम कमाया है, और साथ में ही Subscriber भी, आज हमारे देश में कई सारे फेमस गेमर्स है।
पर क्या आपके मन में भी एक सवाल है, की इन सभी लोगों ने से Best Gaming Youtuber 2022 कोनसा है, कोन है जिसके पास सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर है।
तो चलिए देखते है इंडिया के टॉप 10 गेमिंग यूट्यूबर को, और जानते है कुछ नया उनके बारे मैं।
Table of Contents
भारत के 10 बेस्ट गेमिंग यूट्यूबर
हमारे देश में आए दिन किसी न किसी नई चीज का ट्रेंड आता ही रहता है, कभी कोई नया meme तो कभी कुछ और हमारे यहां कई लोगों रातों रात फेमस हो जाते है।
इसलिए कोई भी हमेशा टॉप गेमिंग यूट्यूबर बनकर नही रह सकता, इसमें हमेशा बदलाव आते रहते है।
कई बार आप जब सर्च करते हो, Who is best gaming youtuber in India? तो वहा आपको अलग अलग नाम दिखाए जाते है, क्युकी इनमे बदलाव होते रहते है।
तो चलिए जानते है, Best Gaming Youtuber In India के बारे में।
Top 10 Gaming Youtubers In India
#1. Total Gaming
टोटल गेमिंग यूट्यूब चैनल भारत का सबसे बड़ा गेमिंग यूट्यूब चैनल है,और इस चैनल के ऑनर अजय जिन्हे उनके फैंस अज्जू भाई के नाम से जानते है।
ये भारत के दूसरे सबसे बड़े यूट्यूबर है, इनके यूट्यूब चैनल पर बहुत जल्द 35 मिलियन सब्स्क्राइबर पूरे होने वाले है, अभी इनके यूट्यूब चैनल पर 31.8 मिलियन सब्स्क्राइबर मोजूद है।
इन्होंने ये गोल बहुत कम समय में अचीव किया है।
इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरूवात 9 अक्टूबर 2018 को की थी, और इतने बड़े यूट्यूबर होने के बावजूद आज तक इनका चेहरा किसी ने नहीं देखा है, इन्होंने अपने यूट्यूब वीडियोस में अभी तक फेस रिवील नहीं किया है।
अजय को शुरूवात से ही गेम खेलना पसंद था, इन्होंने पीसी और मोबाइल में गेम खेलना शुरू किया और गेम के वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया इनका चैनल तब फेमस हुआ जब ये फ्री फायर गेम के वीडियो इनके चैनल पर अपलोड करने लगे और इनका नाम लोगो में मशहूर होने लगा अब ये रोजाना अपने चैनल पर फ्री फायर गेम की लाइव स्ट्रीम करते है, इसके अलावा ये GTA Online, Minecraft, जैसे भी कई सारे गेम खेलते है।
#2. Techno Gamerz
टेक्नो गैमर्ज भारत का दूसरा सबसे बड़ा यूट्यूब गेमिंग चैनल है, इस चैनल को चलाते है दिल्ली के उज्ज्वल चौरसिया जिन्होंने बहुत कम उम्र में इस सफलता को हासिल किया है, इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरूवात टेक रिलेटेड वीडियो से की थी।
बाद में उन्होंने चैनल पर टेक वीडियो को नहीं बल्कि गेमिंग वीडियो को अपलोड करना शुरू किया, यह कई साल तक गेमिंग वीडियो अपलोड करते रहे, लेकिन इन्हे इनकी असली सफलता 2020 के लॉकडाउन के समय में मिली, इन्होंने GTA गेम के वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना शुरू किया, और लोगो ने इनकी GTA गेम सीरीज को बहुत पसंद किया।
इनके यूट्यूब चैनल पर इन्होंने अभी हाल ही में 25 मिलियन सब्स्क्राइबर का गोल पूरा किया है, GTA गेम सीरीज के अलावा ये Minecraft, Hitmen, Ghost Recon, Watch Dogs Legion जैसी कई गेम सीरीज के वीडियो रोजाना अपलोड करते है।
अगर आप Techno Gamerz की सफलता के बारे में पड़ना चाहते है, तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए।
#3. Dynamo Gaming
Dynamo gaming जिसे चलाते है मुंबई के आदि सावंत, ये एक प्रोफेशनल Pubg प्लेयर है, ये भारत के सबसे बड़े pubg प्लेयर्स में से एक है, ये अपने यूट्यूब चैनल पर इनकी द्वारा बनाई गई हाइड्रा स्क्वेड के साथ लाइव स्ट्रीम करते है।
इनका चैनल Pubg प्लेयर भारत का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है, इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरूवात 2010 में की थी लेकिन इन्होंने यूट्यूब पर पहला वीडियो 24 मार्च 2015 को अपलोड किया था, आज इनके यूट्यूब चैनल पर 10 मिलियन सब्सक्राइबर मौजूद है।
#4. Carryislive
Carryislive के ऑनर है अजय नागर जिन्हे हम Carryminati के नाम से जानते है, अजय नागर भारत के सबसे बड़े यूट्यूबर है।
इनके यूट्यूब चैनल Carryminati पर 35 मिलियन सब्स्क्राइबर है, ये अजय का दूसरा चैनल है जिस पर वे गेमिंग वीडियो अपलोड करते है, ओर रोजाना लाइव स्ट्रीम करते है।
अजय के इस चैनल पर Pubg Mobile, GTA online, Horror game जैसे कई सारे गेम्स खेलते हैं, इन्होंने इस यूट्यूब चैनल की शुरूवात 8 जनवरी 2017 को की थी, कैरी मीनाटी के इस चैनल पर 11 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे हो गए है। ओर अब तक इस चैनल पर 1.2 बिलियन व्यूज आ चुके है।
#5. Mortal
Mortal जिनका असली नाम है, नमन माथुर है, ये एक प्रोफेशनल pubg मोबाइल प्लेयर है, ये भारत के सबसे लोकप्रिय Pubg प्लेयर में से एक है, इन्होंने सन् 2019 में पीएमसीओ को जीता था।
इसके अलावा मोर्टल ने Pubg मोबाइल की कई सारी ट्रॉफी अपने नाम की हुई है, मोर्टल ने अपने यूटयूब चैनल की शुरूवात 2013 में की थी आज इनके यूट्यूब चैनल पर 7.05 मिलियन सब्स्क्राइबर मोजूद है।
#6. A S Gaming
ए एस गेमिंग एक प्रोफेशनल गेमिंग यूट्यूबर है, जिनका असली नाम साहिल राणा है, ये अपने चैनल पर फ्री फायर गेम की लाइव स्ट्रीम करते है।
इनके यूट्यूब चैनल पर अभी लगभग 16.8 मिलियन सब्स्क्राइबर मोजूद है, ओर इनके यूट्यूब चैनल A s gaming चैनल पर अभी तक 1.2 बिलियन व्यूज आ चुके है, ये भारत के दूसरे फ्री फायर खेलने वाले यूट्यूबर है जिन्होंने 10 मिलियन सब्स्क्राइबर का आंकड़ा पार किया था।
#7. Lokesh Gamer
लोकेश गेमर भारत के टॉप मशहूर गेमर में से एक है, इनका असली नाम लोकेश राज सिंह है, ये अपने चैनल लोकेश गेमर पर फ्री फायर गेम की लाइव स्ट्रीम करते है, और फ्री फायर के विडियोज को अपलोड करते है।
A S gaming के बाद ये तीसरे फ्री फायर खेलने वाले यूट्यूबर है जिन्होंने 10 मिलियन सब्स्क्राइबर का आंकड़ा पार किया है, इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरूवात 16 नवंबर 2017 को की थी आज इनके यूट्यूब चैनल Lokesh Gamer पर अभी 14.5 मिलियन सब्सक्राइबर मौजूद है।
#8. Desi Gamers
देसी गेमर्स यूट्यूब चैनल भारत का पांचवा सबसे बड़ा गेमिंग चैनल है, जिन्हे अमित शर्मा चलाते है, जिन्हे लोग अमितभाई के नाम एस जानते है, ये टोटल गेमिंग, ए एस गेमर और लोकेश गेमर्स के बाद चौथे फ्री फायर खेलने वाले यूट्यूबर है।
जिन्होंने 10 मिलियन सब्स्क्राइबर का आंकड़ा पार किया है, इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरूवात आज से 6 साल पहले 11 मई 2015 को की थी, इनके यूट्यूब चैनल पर अभी 12.6 मिलियन सब्स्क्राइबर मोजूद है, इनके यूट्यूब चैनल पर अब तक 1.3 बिलियन व्यूज आ चूके है।
#9. Gyan Gaming
Gyan gaming यूटयूब चैनल को ऑनर है अंकित सुजान, ये फ्री फायर के विडियोज को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते है, ओर रोजाना फ्री फायर गेम की लाइव स्ट्रीम करते है।
इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरूवात 1 सितंबर 2017 को की थी, इनके यूट्यूब चैनल ने अभी हाल ही मे 13.8 मिलियन सब्सक्राइब को पार किया हैं। इनके यूट्यूब चैनल पर अभी तक 1.2 बिलियन व्यूज आ चुके है।
यह जरूर पढ़े-
#10. Two Side Gamers
Two Side Gaming ये भारत का एक मात्र गेमिंग चैनल है जिसे 2 लोग आपस में मिलकर चलाते है, इस चैनल के ऑनर है रितिक जैन और जश दोखा।
इन्होंने इस यूट्यूब चैनल की शुरूवात 19 सितम्बर 2018 को की थी, ये दोनो इस चैनल पर फ्री फायर गेम की वीडियो को अपलोड करते है ओर लाइव स्ट्रीम करते है, इनके इस यूट्यूब चैनल पर अभी 10.2 मिलियन सब्स्क्राइबर मोजूद है, और इस चैनल पर भी अब तक 1 बिलियन व्यूज चुके है।
तो ये थे भारत के टॉप 10 गेमिंग यूटूबर, आशा करते है यह आपको पसंद आये होंगे, आपने Squad के साथ शेयर करना न भूले