निबंध लेखन / Nibandh Lekhan
आज के समय में निबंध लिखना काफी मुश्किल हो गया है, छात्र निबंध को पढ़ते नही बल्कि उसे रटते है, लेकिन निबंध याद करने का यह सही तरीका नही है। निबंध लेखन में विचार, व भाव का होना अतिआवश्यक है, छात्र जीवन में ऐसे कई मौके आते है, जब उनको किसी विशेष महोत्सव, या त्योहार या किसी महान व्यक्ति पर निबंध लेखन की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, या परीक्षा में निबंध लिखने को दिए जाते है, परंतु किताबो में दिए गए निबंध अक्सर हमे याद नही होते है। छात्र की इन समस्या देखते हुए हमने Trendyhindi.com पर कुछ ऐसे निबंध तैयार किए है, जो आपको जल्द जल्द याद हो सकें, हमने 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12 व कॉलेज स्तर के हर छोटे व बड़े निबंध तैयार किए है।
निबंध क्या है?
‘निबंध’ जिसका अर्थ है, ‘नियमों में बंधी हुई रचना, निबंध को यदि परिभाषित किया जाए तो कई प्रकार की व्याख्या सामने आती हैं – ग्रंथ या लेख आदि लिखने की क्रिया निबंध कहलाती है, साहित्यिक क्षेत्र में अपने विचार और विवरण को किसी विषय के रूप में स्वतंत्र रूप से लेख लिखना ही निबंध कहलाता है।
परंतु निबंध की एक विशेषता यह है की निबंध चाहे छोटा हो या बड़ा किंतु उसका सार सही होना चाहिए,
निबंध लिखते समय किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए?
1. सर्वप्रथम आपका विषय अनावश्यक नही होना चाहिए।
2. निबंध की भाषा प्रभावशाली होनी चाहिए।
3. निबंध के वाक्य क्रमबद्ध होने चाहिए।
4. निबंध के समय अथवा शब्द सीमा तय होने चाहिए।