9 गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस – Best Business For Village
भारत के ज्यादातर लोग आज भी गांवों में रहते हैं, देश की लगभग 70 फ़ीसदी आबादी आज भी गांव में बसती है, परंतु आज कल ज्यादातर लोग गांव व अपने परिवार जनों को छोड़कर शहर में जाकर बस रहे हैं, इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वे शहर जाकर पैसे कमा सके, क्योंकि गांव में पैसे कमाने का सबसे बड़ा सोर्स खेती-बाड़ी है, किंतु लोग खेती-बाड़ी ना कर कर नया काम(Business) शुरू करना चाहते हैं इसलिए वे शहर, क्षेत्रों की ओर चले जाते हैं, परंतु आज हम आपको बताने जा रहे गांव में करने लायक 9 सबसे अच्छे बिजनेस(Best Village Business) के बारे में जो आप अपने गांव में रहकर बड़ी आसानी से कर सकते हैं, ओर आप इससे अच्छी मोटी कमाई भी कर सकते हैं।
Table of Contents
गाँव में चलने वाले 9 बेस्ट बिज़नेस
रिचार्ज शॉप/Recharge Shop
आजकल हर बच्चे, बूढ़े, व बड़ों के पास मोबाइल देखने को मिलते हैं चाहे वह गांव हो या शहर तो आप अपने गांव में रिचार्ज शॉप की दुकान खोल सकते हैं आप दुकान के बिना भी घर बैठे बैठे भी लोगो के फोन का रिचार्ज कर सकते हैं, किंतु आप अगर दुकान से रिचार्ज करते हैं तो आप रिचार्ज के साथ-साथ अन्य मोबाइल एसेसरीज, मोबाइल फोन भी बेच सकते है.
दूध डेयरी/Milk Shop
आप अपने गांव में दूध डेयरी भी खोल सकते है, इसके लिए आप अच्छी नस्ल की भैंस या गाय खरीद कर यह व्यवसाय शुरू कर सकते है, आप अपने घर के दूध के साथ-साथ गांव वालो का दूध भी खरीद कर सारे दूध को अपने प्रॉफिट के साथ नजदीकी शहर में जाकर बेच सकते है, ओर ये गांव में रहकर करने का सबसे बढ़िया बिजनेस है।
खाद व बीज की दुकान/Fertilizers And Seeds Store
आप अपने गांव में रहकर अपने गांव के किसानों के लिए हैं गांव में खाद व बीज की दुकान की दुकान खोल सकते है, किसान भाईयों को अक्सर खाद और बीज की आवश्यकता होती है, लेकिन खाद व बीज की दुकान गांव में न होने की वजह से इसके लिए उन्हें दूर अपना काम छोड़कर शहर जाना पड़ता है, इस समस्या से बचने के लिए आप अपने गांव में ही खाद व बीज की दुकान हो सकते हैं और अपने गांव वालों को अच्छी कीमत में खाद व बीच बेच सकते है।
ट्रांसपोर्ट सर्विस/Transport Service
गांव में लगभग हर व्यक्ति खेती-बाड़ी ही करता है, जिसमें से कुछ लोगो के पास ज्यादा जमीन होती है और कुछ के पास बहुत कम, जिनके पास ज्यादा जमीन होती है उनके पास कृषि यंत्र यानी ट्रैक्टर, ट्राली, बुवाई मशीन, आदि की सुविधा होती है, परंतु अधिकतर किसानों के पास यह सुविधा नहीं होती है, जिसके कारण उन्हें खेती करने व अपनी फसल बेचने के लिए शहर जाने में भी बड़ी दिक्कत होती है, आप उनकी इस समस्या को आसान कर सकते हैं, आप अपने ट्रैक्टर ट्राली को ट्रांसफर सर्विस यानी किराए पर देकर उनका काम आसान कर सकते हैं, आप ट्रैक्टर की मदद से उनके खेत की बुआई और अखाई कर सकते है ओर उनकी फसल को मंडी में जाकर बेच सकते हैं, इससे सर्विस से आप अच्छी खासी Income कर सकते हैं।
प्लांट नर्सरी/Plant Nursery
प्लांट नर्सरी का बिज़नस बेहद ही आसान और सरल है, और इस बिजनेस को आजकल हर व्यक्ति पसंद करता है, आज कल लोग अपने घर, आंगन, ओर बगीचे को हरा-भरा रखना चाहते हैं, और घर में प्लांट होने की वजह से घर का वातावरण भी शुद्ध रहता है, पेड़ पौधों की वजह से घर की सुंदरता और भी बढ़ जाती है, इस व्यवसाय को आप अपने घर पर रहकर बड़ी आसानी से कर सकते हैं, इस व्यवसाय में आप अपने घर व खेत पर बहुत ज्यादा मात्रा में भिन्न-भिन्न व तरह-तरह के पेड़ व पौधे उगा सकते है, आप शहरों में अपने प्लांट को बेच सकते है जिससे आपको अच्छी खासी Income हो सकती है।
वेल्डिंग एवं फेब्रिकेशन बिजनेस/Welding & Fabrication Business
आजकल लोग गांव में अपने पुराने घरों को छोड़कर नए घर बना रहे हैं, ओर सरकार भी उन्हें इसके लिए कई सुविधा प्रदान कर रही है, ओर आवास योजना के चलते सरकार हर किसी को घर बनाने के लिए पैसे दे रही है, जहां पहले घर बनाने के लिए मिट्टी का प्रयोग और खिड़की व गेट बनाने के लिए लकड़ी का प्रयोग होता था, वही आजकल घर बनाने के लिए सीमेंट, ईंट और सरिया का प्रयोग होता है, और खिड़की दरवाजों के लिए लोहे का प्रयोग होता है, जिसके लिए गांव के लोगों को दूर शहर जाकर इन सामनो को खरीदना पड़ता है, आप अपने गांव में वेल्डिंग एवं फेब्रिकेशन बिजनेस शुरु कर सकते है, ओर इन सामने को सस्ते दामों में गांव में बेच सकते है,
पोल्ट्री फार्म/Poultry Farm
आज कल अंडे एवं चिकन को तो हर कोई पसंद करता है, ओर इसकी मांग भी बहुत रहती है और इसकी मांग कभी कम भी नहीं होती है, आप अपने गांव में रहकर पोल्ट्री फार्म का बिजनेस भी बड़ी आसानी से शुरू कर सकते है, इसके लिए आपको थोड़ी ही जगह की जरूरत रहती है और आप इसी अच्छी मोटी कमाई कर सकते है।
ऑनलाइन शॉप/Online shop
आप अपने गांव में ऑनलाइन शॉप खोल सकते हैं, इसके लिए आपको केवल एक कंप्यूटर की आवश्यकता होती है, आप इसकी मदद से गांव वालों के सभी प्रकार के ऑनलाइन काम कर सकते हैं, गांव में रहने वाले बच्चों को कई बार किसी ऑनलाइन फॉर्म को भरने के लिए शहर जाना पड़ता है, और कई किसानों को ऑनलाइन पंजीयन करने के लिए भी शहर जाना पड़ता है, आप उनके इस कार्य को आसान कर सकते हैं, आप अपने गांव में ऑनलाइन की शॉप खोल सकते हैं, साथ ही उसमें मोबाइल रिचार्ज की सुविधा रख सकते हैं, ओर साथ ही फोटोकॉपी की भी मशीन रख सकते हैं। और इस बिजनेस से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आटा चक्की/Flour Mill
आप अपने गांव में आटा चक्की की भी सुविधा शुरू कर सकते हैं, अगर आपके गांव में कोई आटा चक्की नहीं है, या केवल एक ही चक्की है जो की किसी प्रकार की मिलावट कर रहा हो और गांव के लोगों को न चाहकर भी उसी से आटा पिसवाना पड़ता है, तो आप अपने गांव में रहकर इस व्यवसाय में कदम रख सकते हैं, यह गांव में चलने वाला बिजनेस में बेस्ट बिजनेस है।
तो यह थे गांव में करने लायक 9 सबसे अच्छे बिजनेस (Best Village Business Ideas) जिनकी मदद से आप अपने गांव में रहकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं,।
अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य Share करें ताकि वे भी इन बिजनेस Ideas से अपना करियर बना सकें।
अन्य पढ़े-